Upcoming Event

Location - भारतवर्ष

Date - March 30, 2025 at 7:00 AM

"आओ सनातनी मंदिर चलें महाअभियान"

राष्ट्रीय सनातन चेतना समिति ने *"आओ सनातनी मंदिर चलें"* अभियान की शुरुआत की है, जो 108 मंदिरों में नववर्ष मनाकर किया जा रहा है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि हर सनातनी नियमित रूप से मंदिरों में जाना शुरू नहीं कर देता। यह समय है जब हमें अपनी जड़ों की ओर लौटना है, अपनी संस्कृति को संजोना है, और अपने मंदिरों को जीवंत बनाना है। 30 मार्च के इस अभियान के लिए अपने आस-पास के मंदिरों की जिम्मेदारी लें। आगे आएं और दिखाएं कि हम अपनी संस्कृति के प्रति कितने समर्पित हैं। "आओ सनातनी मंदिर चलें" यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है।